डौंडियाखेड़ा और भर / राजभर साम्राज्य
डौंडियाखेड़ा भर राजाओं की संपत्ति लखनऊ। संत शोभन सरकार के सपने के आधार पर डौंडियाखेड़ा में राजा राव रामबख्श सिंह के किले की खुदाई का मामला इन दिनों समाज व मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। गौरतलब है कि बाबा ने किले में जमीन के नीचे एक हजार टन सोना दबे होने का सपना देखा था। जिसके आधार पर उप्र के उन्नाव जिले में कथित खजाने की खोज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के दल कड़ी सुरक्षा के बीच डौंडियाखेड़ा में खुदाई का काम कर रहा है। छह दिनों में अब तक कुल 2.17 मीटर खुदाई की जा चुकी है। वहीं इस खजाने को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों, संगठनों और हिन्दू समाज की कई जातियों में राजनीति शुरू हो गयी है। सभी इस किले को पुरखों की धरोहर बताकर अपना अपना अधिकार जताने की कोशिश में लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से सुर्खियों में आये डौंडियाखेड़ा के संदर्भ में बार-बार यह प्रचारित किया जा रहा है कि यह किला राजा राव रामबख्श सिंह का है जिन्होंन इस किले का निर्माण करवाया था लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। प्राचीन पुरावशेष शोध एवं संरक्षण समिति के प्रदेश प्रभारी व पुरातत्वविद भीमसेन भारशिव और भर जाति के लोगों ने इस किले प...